India vs Bangladesh 2nd T20I: Rishabh Pant makes horrible wicketkeeping Blunder | वनइंडिया हिंदी

2019-11-07 1

Liton Das missed the ball completely and Rishabh Pant completed an easy stumping. However, he collected the ball ahead of the stumps and as a result, the third umpire gave it not out. Two back-to-back boundaries following the incident and Bangladesh are 52/0.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की दोनों ही ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, पारी के छठे ओवर में ऋषभ पंत ने भारी गलती कर दी, स्टंपिंग का एक आसान मौका गंवा दिया औऱ लिटन दास को बड़ा मौका दे दिया।

#IndiavsBangladesh #2ndT20I #RishabhPant #RishabhPantWicketKeeping